News Vox India
शहर

शाहजहांपुर की यूनिटी संस्था घर घर तिरंगे का कर रही वितरण ,लोग इस मुहिम कर रहे है तारीफ ,

शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ की अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा की मुहिम शाहजहांपुर में रंग ला रही है। जिसके चलते प्रधानमंत्री के संदेशों को सुनकर अब महिलाएं भी घर से निकल कर मोहल्ले मोहल्ले जाकर हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम चलाकर सरकार और राष्ट्र का साथ दे रही हैं। इसी के चलते आज यूनिटी संस्था की दर्जनों महिलाओं ने सोसाइटी के अलावा कई मोहल्लों में जाकर  हर घर में तिरंगा फहराने के लिए तिरंगे बांटने के साथ लोगो राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर रही है। महिलाओं की इस मुहिम को देखकर लॉगइन जागृत महिलाओं की प्रशंसा कर रहे हैं।

 

 

 

शाहजहांपुर में शहीदों की नगरी होने की वजह से अमृत महोत्सव का विशेष कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री और योगी की संदेश हर घर भेजे जा रहे हैं। जिसके चलते अब महिलाएं घर छोड़कर मैदान ने निकल पड़ी है। जिसके चलते यूनिटी संस्था की दर्जनों महिलाओं ने कई मोहल्लों में जाकर हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम के चलते लोगों को फ्री में लोगों को फ्री में झंडे बांटे हैं। इस मुहिम को देखकर हर कोई इन महिलाओं की तारीफ  कर रहा है। यूनिटी संस्था की संरक्षक डॉक्टर संगीता मोहन का कहना कि यूनिटी की अध्यक्ष एकता अग्रवाल के निर्देशन में दर्जनों महिलाओं ने कई मोहल्लों में तिरंगे का वितरण किया है। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है जिसे चलते तिरंगा आन बान की शान कम ना हो इसलिए हम घर घर तिरंगा को देकर हम लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत कर रहे हैं।

Related posts

यूपी में महिलाओं के प्रति अपराधों में नहीं आ रही कमी : रीबू श्रीवास्तव

newsvoxindia

 गोला गोरकननाथ  विधायक अरविन्द गिरी की हार्टअटैक से मौत , सीएम योगी ने जताया दुःख 

newsvoxindia

जानिए भोलेनाथ को क्यों प्रिय है सावन का महीना,

newsvoxindia

Leave a Comment