बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से खून से लतपथ पड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव को स्थानीयों को दिखाया पर शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव में सड़क किनारे एक खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा था । जब गांव वालों ने देखा तो हड़कंप मच गया।इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं।
युवक का गला काटकर हत्या की आशंका है। मौके पर मिली शराब की बोतल शव के पास शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की सही वजह स्पष्ठ हो सकेगी। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि इज़्ज़त नगर थाने पर अदलखिया गांव के खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी । मौके पर पुलिस और फोरेसिंक टीम पहुंची , फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। शव ले शिनाख्त की कोशिश भी गई हालांकि पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।