बरेली । बाइक सवार चचेरे -तहेरे भाई दिल्ली से घर वापस आ रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे रास्ते में एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव रिछोला किफायत उल्ला निवासी रईस पुत्र मोहम्मद शफीक(26)अपने चचेरें भाई रफीक पुत्र मोहम्मद वसीम अहमद (25) के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली के लिए निकले थे। वापस आते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के चाचा पप्पू अंसारी ने बताया रईस और रफीक दोनों चचेरे तहेरे भाई थे। मंगलवार दोनों बाइक पर सवार होकर दिल्ली में जरी का कारखाना गए थे।
शाम को दिल्ली कारखाना से वापस आते समय देर रात लगभग दो बजे मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहा पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। रईस और रफीक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने रफीक को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रफीक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था।दूसरी तरफ परिजनों ने रईस की हालत को गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई थी।