दो भाइयों की गुंडई से लोग परेशान, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की,

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी। संटा बंटा नाम से मशहूर दो भाई जोकि अपने आप को पुलिस मित्र का दावा करके लोगों को हड़काते ही नहीं बल्कि दुकानदारों को परेशान भी करते है। कस्बा के लोगो ने परेशान होकर पुलिस से लिखित शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है।पुलिस तहरीर पर जांच कर रही है।

 

अंसारी मोहल्ला वार्ड 5 हुसैनी मस्जिद के पास रहने वाले फईम और गुड्डू जोकि आए दिन शराब पीकर मार्केट व मोहल्ले में हंगामा उत्पात मचाकर गुंडई व दबंगई दिखा कर लोगों को परेशान करते है साथ ही दुकानदारों से अवैध वसूली करते है।
यह दोनों दबंग भाई आये दिन शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचाते हुए हंगामा करते हैं जिस कारण मौहल्ला वासी इनकी गुंडई 23 अगस्त 2024 को समय रात करीब नौ बजे यह दोनो भाई अपने साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर वार्ड 14 अंसारी मोहल्ला में खड़े होकर गंदी गंदी गालियां देते हुए हंगामा कर रहे थे। जब वहां के लोगों ने इनको टोका तब इन्होने वहां जमकर उत्पात मचाया। जब लोगो ने विरोध किया।

 

उल्टा मोहल्ला वासियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे l
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस संटा बंटा को तलाश कर रही है।कस्बा के साजिद,इमरान अंसारी,इमरान अली,मोहम्मद फईम, अफसार,राशिद, अफजाल मुकीम आदि के द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!