News Vox India
शहर

ट्रक की टक्कर से बिजली के पोल टूटे ,विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

भोजीपुरा।तेजी व लापरवाही से ट्रक लेकर जा रहे चालक ने ट्रक की टक्कर से बिजली के पीसीसी के चार पोल तोड़ दिए।घटना की अवर अभियंता धौंराटांडा ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा धौंराटांडा में मुड़िया हाफिज रोड पर कल रविवार की शाम एक ट्रक चालक राइस मिल पर ट्रक लेकर जा रहा था। बताया जाता है कि चालक तेजी व लापरवाही से ट्रक चला रहा था।तभी ट्रक की चपेट में पीसीसी के चार पोल आ गए और चारो पोल टूटे गए।

Advertisement

 

 

गनीमत यह रही कि उस समय लाइट नहीं चल रही थी। सूचना पर धौंराटांडा विद्युत उपकेंद्र से अवर अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहूंच गई गए। बिजली विभाग की टीम ने ट्रक चालक और ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक चालक क्षतिपूर्ति के लिए तैयार नहीं हुआ।अवर अभियंता शमशुल इस्लाम ने भोजीपुरा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक इमरान के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।अवर अभियंता ने बताया कि पोल टूटने से पांच राइस मिल और करीब चार सौ मकानों की विद्युत आपूर्ति वाधित रही।जेई ने बताया कि चार सौ मकानों की आपूर्ति शुरू करा दी गई है। टाउन में स्थित राइस मिलों की लाइट भी शीघ्र हो शुरू करा दी जाएगी।

Related posts

निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी अपडेट कराएं 

newsvoxindia

डिप्टी  सीएम बृजेश पाठक का दावा  यूपी में भाजपा उप चुनाव  में जीतेगी तीनों सीटें,  

newsvoxindia

सिरौली में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत

newsvoxindia

Leave a Comment