News Vox India
शहर

फतेहगंज के ग्रामीण अंचलों में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

फतेहगंज पश्चिमी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बा और ग्रामीण अंचल में तिरंगा रैली निकाली गई।कस्बा में विकासखंड कार्यलय से तिरंगा यात्रा शुरू होकर लोधीनगर चौराहे होते हुए समूचे क़स्बा आबादी के मेन रास्ते मे घूमी।तिरंगा रैली का जगह लोगो ने पुष्प बर्षा करके स्वागत किया। इसके अलावा रुकुमपुर,माधौपुर,इस्लामनगर गौटिया,रसुला चौधरी गाँब में तिरंगा रैली निकाली गई।जिसको संजय चौहान,चैयरमैन कृषणपाल मौर्य,अजय सक्सेना ने रवाना किया। कस्बा में मन्नु चौहान की अगुवाई में युवाओं ने विशाल बाइक तिरंगा रैली निकाली,इसके अलावा कस्बा के इरशाद अहमद,समीउद्दीन अंसारी,बंटी मौर्य,सरजू यादव,आरिफ अंसारी आदि ने अलग अलग तिरंगा यात्रा रैली निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया।

Related posts

स्पेशल रिपोर्ट :महिला के लिए आरक्षित हुआ नगरपालिका अध्यक्ष पद तो रचा  डाली कुछ ही घंटों में शादी, जानिए पूरा मामला

newsvoxindia

Breaking : बरेली: तुलसी स्थल मंदिर के महंत कमल नयन दास का आकस्मिक निधन,

newsvoxindia

आज भोलेनाथ का करे गन्ने के रस से अभिषेक यश -वैभव, धन- संपदा की होगी प्राप्ति ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment