बरेली। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बना महादेव ओवरब्रिज मुसीबत बनता जा रहा है। लगातार जाम से शहर की जनता हलकान है।ट्रैफिक पुलिस के पास भी चुनावी सीजन में समस्या का कोई हल नहीं है। पिछले दो दिनों से ट्रैफिक पुलिस व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास तो कर रही है पर सफल नहीं हो रही है। सोमवार को एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह प्रजापति खुद मोर्चे पर उतरे तो ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए दिखाई दिए। पर उनके जाते ही ट्रैफिक व्यवस्थाएं फिर धड़ाम हो गई। दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिसकर्मी कड़ी धूप में ट्रैफिक की नियंत्रित करने की कोशिश करते है पर उनकी कोशिश ना काफी साबित हुई।
ट्रैफिक शिवराज नेबताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए अभी फिलहाल ई रिक्शा और टेंपो पर पाबंदी लगाई जा रही है। जिससे जाम की स्थिति ना बने। पटेल चौक और रोडवेज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा और टेंपो को रोका जा रहा है। ताकि पुल के आवागमन में किसी को कोई समस्या ना हो।वही बीते रविवार को भी महादेव सेतु पुल पर घंटो जाम लगा रहा।सुबह से शाम तक यहां वाहन रेंगते रहे। गर्मी में राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके बाद आज सुबह से ही एसपी ट्रैफिक शिवराज अपनी टीम के साथ महादेव सेतु पुल पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मैदान में उतरे।