आंवला। आंवला में खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली विधुत पोल से टकरा गयी, पोल टूटकर ट्रॉली के ऊपर गिर गया। ग्रामीणों ने सप्लाई बंद कराकर ट्रॉली में बैठे करीब 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना आंवला भमोरा रोड के मोतीपुरा गांव के समीप की है। भूडा बहादुरपुर बहेडी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर से परिवार समेत गांव के करीब 40 लोगों के साथ खाटूश्याम मंदिर मनौना में दर्शन करने आया था। घर लौटते समय एक वाहन बचाने के कारण यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने पोल हटवाकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रवाना कराया।