News Vox India
खेलशहर

राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल में हुए रोमांचक मुकाबले

 

शीशगढ़। एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे शीशगढ़ रामलीला मेला में राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल में सोमबार को हुए रोमांचक मुकाबलों में पंजाब के मौसम अली ने नागालैंड के धमाका पहलवान को पटखनी देकर जीत हासिल की। नागालैंड के बकरा पहलवान ने मेरठ के गुल्ला को चित कर वाह वाही लूटी। जबकि दिल्ली के अशोक राणा व पंजाब के मोहम्मद अली के बीच हुई कुश्ती व पंजाब के मौसम अली व मुजफ्फरनगर के गुड्डू के बीच हुई कुश्ती 15 मिनट चलने के बाद बराबर पर छूटी। उधर मथुरा के शिवा ने दिल्ली के सचिन को शिकस्त देकर जीत हासिल कर दंगल में अपना दबदबा कायम कर दिया।

Related posts

आजाद पार्टी के सुप्रीमों पर कार सवार बदमाशों का जानलेवा हमला , बाल बाल बचे चंद्रशेखर आजाद रावण,

newsvoxindia

डीएम ने  आंवला लोकसभा क्षेत्र में परखी चुनावी व्यवस्थाएं 

newsvoxindia

उपजिलाधिकारी ने 69 शिकायतों सुनकर मौके पर 11 का किया निस्तारण,

newsvoxindia

Leave a Comment