बरेली । देवरनिया में चोरों ने पॉपलर पेड़ काटकर ले जा रहे थे तभी अचानक खेत का मालिक ग्रामीणों के साथ पहुंच गया जिसे देखकर चोर अपना पिकअप और लकड़ी काटने के औजार छोड़कर भाग गए । पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पेड़ काटने और चोरी करने की शिकायत की है। पीड़ित ताहिर अली पुत्र मेहेंदी हसन ने बताया कि वह देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के इटौआ का रहने वाला है। 25 सितंबर की रात 1 बजे कुछ अज्ञात लकडी चोर उसके खेत मे पेंड काट रहे थे।
Advertisement
इस दौरान उसे पेड़ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह मौके पर गांव के लोगो के साथ गए तो उन्हें देखकर अज्ञात चोर भाग गए और पेड़ काटने के कुछ औजार छोडने के साथ पिकअप भी छोड़ गए । इससे पहले भी चोर गांव के संतोष सिंह के पेड़ भी काट चुके है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।