News Vox India
खेती किसानीशहर

चोर आधी रात को काट रहे थे पेड़ , ग्रामीणों को आता देख चोर पिकअप छोड़ भागे

बरेली । देवरनिया में चोरों ने पॉपलर पेड़ काटकर ले जा रहे थे तभी अचानक खेत का मालिक ग्रामीणों के साथ पहुंच गया जिसे देखकर चोर अपना पिकअप और लकड़ी काटने के औजार छोड़कर भाग गए । पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पेड़ काटने और चोरी करने की शिकायत की है। पीड़ित ताहिर अली पुत्र मेहेंदी हसन ने बताया कि वह देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के इटौआ का रहने वाला है। 25 सितंबर की रात 1 बजे कुछ अज्ञात लकडी चोर उसके खेत मे पेंड काट रहे थे।

Advertisement

 

 

 

इस दौरान उसे पेड़ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह मौके पर गांव के लोगो के साथ गए तो उन्हें देखकर अज्ञात चोर भाग गए और पेड़ काटने के कुछ औजार छोडने के साथ पिकअप भी छोड़ गए । इससे पहले भी चोर गांव के संतोष सिंह के पेड़ भी काट चुके है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

Related posts

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा पोस्टों का किया निरीक्षण

newsvoxindia

सोना चांदी के दामों में आई कमी, आज के यह है भाव,

newsvoxindia

संदिग्ध हालत में  पेड़ से लटका मिला ग्राम प्रधान का शव,मची सनसनी 

newsvoxindia

Leave a Comment