भगवानस्वरूप राठौर
शीशगढ़। सर्राफ की दुकान से दिनदहाड़े चांदी के 800 ग्राम के आभूषण का डिब्बा चोरी कर चोर फरार हो गया।बेटे को दुकान पर बैठाकर सर्राफ गया था लघुशंका करने।बच्चे को पिता को बुलाने भेजकर चोर ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।हड़वड़ाहट में चोर का आधार कार्ड दुकान में गिर गया।दुकान स्वामी ने आधार कार्ड के आधार पर पुलिस से शिकायत की है।
कस्बे के अंसारनगर निवासी आशिक ने वताया कि उसकी आशिक ज्वेलर्स के नाम से कस्बे के मैन रोड पर दुकान है।दोपहर में लगभग 1.30 बजे वह अपने 5 वर्षीय बेटे अरमान को दुकान पर बैठाकर लघुशंका करने चले गए।इसी बीच अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया।जिसने दुकान पर बैठे बच्चे को पिता को बुलाने भेज दिया।बच्चा पिता को बुलाने गया इसी बीच अज्ञात व्यक्ति दुकान की दराज से चांदी के आभूषण से भरा डिब्बा चोरी कर फरार हो गया।
लघुशंका कर सर्राफ ज़ब दुकान पर पहुंचा तो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर नहीं था। एक आधार कार्ड जमीन पर पड़ा था।आभूषण चेक करने पर पता चला कि चांदी के विछुओ से भरा डिब्बा गायव था।जिसमें 800 ग्राम के चांदी के विछुए थे।जिनकी कीमत 72हजार रुपए है।तब सर्राफ ने आधार कार्ड के आधार पर पुलिस से चोरी की शिकायत की है।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि उनको चोरी की घटना की कोई जानकारी नहीं है।शिकायत मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
मानपुर में चोरी के आभूषण के साथ पकड़ा गया चोर
शीशगढ़ में आशिक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी चांदी के जेवरो को चोर मानपुर में विनोद गुप्ता सर्राफ की दुकान पर बेचने पहुंचा।शक होने पर विनोद गुप्ता ने चोर से जेवरो के बारे में पूछताछ कर उसे बैठा लिया और पुलिस को सूचित कर दिया।पुलिस ने मानपुर जाकर चोर को हिरासत में लेकर चोरी के ज़ेवर बरामद कर लिए हैं।