शहर

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बन्दरों का आतंक दो दिन में पांच लोगों काटा,

Advertisement

 

फतेहगंज पश्चिमी।। क्षेत्र के गांव सतुईया खास में बंदरों का आतंक लोगों का खेत पर जाना भी दूभर हो गया है। सोमवार की सुबह खेत पर गए एक 60 वर्षीय व्यक्ति का बंदरों का झुंड कान काट कर ले गया वही एक दूसरे व्यक्ति के हाथ में काट लिया गांव में बंदरों का आतंक है लोग खेत पर जाने से भी डर रहे हैं।सोमवार की सुबह 7 बजे विजय पाल सिंह उम्र 60 वर्ष खेत पर चारा लेने जा रहे थे। तभी बंदरों का झुंड आया और उनका एक दाहिना कान काट कर ले गया। परिजनों उन्हें लेकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा ने देखने के बाद उनकी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद इसी गांव के पप्पू पर भी बंदरों का झुंड झपट पड़ा और एक बंदर ने उनका हाथ काट लिया उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल के स्टाफ ने मरहम पट्टी को इंजेक्शन लगाकर छुट्टी कर दी।शनिवार को योगेश और लड़की शिवानी को भी बंदरों ने हमला कर जख्मी कर दिया था।शनिवार को ही खरकपुर गांव निवासी श्यामलाल को बंदरो के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया।क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग दहशत में है।लोगों ने अकेले खेतों पर जाना बंद कर दिया।सतुईया गांव निवासी बलबंत ने वन विभाग से शिकायत की तो बन विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम का मामला है यह कहकर पल्ला झाड़ लिया।गांव के लोगों का कहना है प्रशासन सुनने को तैयार नही है।हम बन्दरों को मार नही सकते।इसी तरह फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास खाद विभाग के गोदाम के पास बंदरों झुंड बने रहते हैं यहां से स्कूली बच्चों का निकलना भी दूभर हो गया है।
रेलवे स्टेशन के उस पार सीमा सुरक्षा बल कैंप में भी बंदरों का आतंक है कैंप कॉलोनी के अंदर लोग कपड़े तक बाहर नहीं सुखा पाते हैं और आए दिन पानी की पाइप लाइन तोड़ना गाड़ियां फाड़ देना ऐसी तमाम घटनाएं रोजाना होती रहती हैं। बंदरों के झुंड के झुंड होने की वजह से लोग बंदरों को भगा भी नहीं पाते हैं बल्कि खुद डर के मारे भाग जाते है।सीमा सुरक्षा बल कैंप में पिछले दिनों बंदरों से निजात पाने के लिए एक लंगूर बंदर को जवान लोग कहीं से लेकर के आए थे पिछली बटालियन जाने के बाद लँगूर भी चला गया।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने में चार पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में दी तहरीर में बताया…

4 mins

टीका लगने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी, मौत

बहेड़ी । टीका लगने के बाद चार माह के बच्चे की हालत बिगड़ गई और…

8 mins

भैंस बेचने से इंकार किया तो चोरी कर ले गए खरीददार,मुकदमा दर्ज

बरेली।  शीशगढ़ थाना क्षेत्र में भैंस खरीदने आए खरीददारों को ग्रामीण ने अपनी भैंस बेचने…

24 mins

लेडीज क्लब ने रामलीला नाटिका का किया मोहक मंचन

बरेली।लेडीज क्लब ने आई एम ए हाल में रामलीला नृत्य नाटिका का मोहक मंचन किया।मंचन…

28 mins

आईवीआरआई में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

बरेली । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय,…

32 mins

रसायन विज्ञान की मिड टर्म परीक्षाओं में किया गया संशोधन

बरेली : बरेली कॉलेज में एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान की मिड टर्म…

35 mins