News Vox India
शहर

साइकिल स्टोर में  लगी भयंकर आग , कड़ी मशक्कत के  बाद दमकल ने पाया काबू ,

आशीष सक्सेना ,
बरेली :  सीबीगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर एक साइकिल स्टोर की छत पर रखे पुराने टायर्स व स्क्रैप में आग लग गई।  जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस  साथ फायर बिग्रेड को सूचना दी।  मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।  आशंका इस बात  की जताई जा रही है बिजली के तारों से उठी चिंगारी के चलते पुराने टायर्स व स्क्रैप में आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक घटना थाना सीबीगंज क्षेत्र के बरेली-रामपुर हाईवे स्थित सुरेंद्र साइकिल स्टोर की शाम 7:30 बजे की है।  जिसके मालिक सुरेंद्र आहूजा है। वह शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान दुकान की छत व टीन शैड के ऊपर साइकिल और बाइकों के पुराने टायर वा स्क्रैप पड़े हुए थे। आशंका है कि बिजली के तारों से उठी चिंगारी के चलते आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर सुरेंद्र आहूजा अपने स्वजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना सीबीगंज पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जिससे आसपास के दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली।

Related posts

घर घर तिरंगा की मुहिम में प्रशासन उपलब्ध कराएगा तिरंगा : डीएम बरेली 

newsvoxindia

ब्रेकिंग : सोना – हुआ और सस्ता चांदी के दामों में आया उछाल ,यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

सोने के दाम में कमी के साथ चांदी ने पकड़ी तेजी   , यह है आज का भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment