News Vox India
शहर

समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनी जनसमस्याएं

शीशगढ़। आज थाना समाधान दिवस में दो शिकायतें आईं। पहली शिकायत में अब्दुल मजीद निवासी लालू नगला ने शिकायती पत्र मे बताया कि गांव के ही सफदर अली पुत्र अब्दुल नबी अपने घर का गंदा पानी उसके खेत में होकर निकालते हैं। गंदे पानी से उसकी फसल खराब होती है। मना करने पर लड़ाई झगडे पर अमादा हो जाते हैं। शिकायती पत्र मिलने पर समाधान दिवस अधिकारी तहसीलदार मीरगंज विशाल शर्मा ने हल्का लेखपाल और पुलिस को जांच करके कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
दूसरी शिकायत में रामरतन निवासी बल्ली ने बताया कि उसका खेत ग्राम मदनापुर में है। उस खेत तक जाने के लिए चकरोड बना हुआ है। ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि उस्मान खां, रेहान खां,इमरान खां पुत्रगण जमान खान निवासी ग्राम मदनापुर ने उक्त चकरोड को काटकर अपने खेत में मिला लिया है। जिससे उसका निकास बंद हो गया है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाही के आदेश दिया गया है।समाधान दिवस में तहसीलदार विशाल शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम शिववरन सिंह, व कानूगो मुकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे

Related posts

कर निर्धारण को लेकर नगर आयुक्त से मिले पार्षद, व्यापारी

newsvoxindia

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार ,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में हुए रोजगार मेले में कई को मिली नौकरी 

newsvoxindia

Leave a Comment