बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक टीचर अपनी नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को हुई तो शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी सहित चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग युवती की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव है जहां छात्रा पढ़ने जाती थी। वादी के मुताबिक 2 फरवरी को उनकी बेटी सुबह 8 बजे स्कूल गई थी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी साहिल उर्फ बाबू खां पुत्र छिददू खां स्कूल में उसे शिक्षक के रूप में पढ़ाता था । वह उनकी नाबालिग बेटी को स्कूल से बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया। वही परिजनों को यह भी आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी को भगाने में स्कूल के प्रबंधक बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के किशोरपुर निवासी अरमान खां व सहरयार मिसयार खां का हाथ हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।