News Vox India
शहर

निरीक्षण के लिये पहुंची टीम से अभद्र व्यवहार के आरोप में सुप्रीम एग्रो का लाइसेंस हुआ निलंबित

 

बहेड़ी। सुप्रीम एग्रो राइस इंडस्ट्रीज रिछा का निरीक्षण करने पहुंची टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप ने कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव ने थोक व्यापारी एवं आढ़तिया और राइस मिल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सचिव ने 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मंगा है और कहा है कि स्पष्टीकरण न देने पर फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

 

 

बताया जाता है कि बीती 18 तारीख़ की दोपहर टीम रिछा की सुप्रीम एग्रो राइस इंडस्ट्रीज में निरीक्षण के लिये पहुंची थी। आरोप है कि निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद युवक ने जाँच के लिये पहुंची टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया और टीम के लोगों को मिल में बंद करने की धमकी दी गई। वहां मौजूद युवक ने जो भी किया वह मंडी समिति 1964 की सुसंगत धाराओं तथा लाइसेंस में दी गई शर्तो का उल्लंघन है। इस मामले ने सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति ने थोक व्यापारी एवं आढ़तिया और राइस मिल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

Related posts

दुल्हन के साथ दूल्हे के दोस्तों की सेल्फी लेने की कोशिश पड़ी भारी, दुल्हन ने बारात की वापस

newsvoxindia

सोना हजार रुपये सस्ता होने के बाद चांदी भी हुई सस्ती, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

दो लाख रुपये नहीं लौटने पर ट्रेक्टर एजेंसी मालिक पर रिपोर्ट

newsvoxindia

Leave a Comment