शीशगढ़। विजली उपकेंद्र जाफरपुर को रिछा विजली घर से सप्लाई दी जाती है। लाइन की दूरी होने से आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। जिस कारण बुधवार को इसी हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होकर बिजली का ब्रेक डॉन हो गया। जिससे बुधवार की सुवह 10 बजे से शाम 6बजे तक शीशगढ़ सहित दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।उधर जे ई रामदेव ने बताया कि हां उन्हें सूचना मिली है कि बड़ी लाइन में फाल्ट होने से बिजली ब्रेक डॉन है। मैं ट्रेंनिग में था । फाल्ट को कर्मचारी देख रहे हैं। जल्द सप्लाई चालू होने की उम्मीद है।
[14/08, 6:23 pm] Bhagwanswaroop Rathore: लघुशंका को बैठा ग्रामीण बाइक चोरी,चोर सी सी कैमरे में कैद।
शीशगढ़।बाइक सड़क किनारे खड़ी कर ग्रामीण सड़क किनारे लघु शंका करने लगा इतने में अज्ञात चोर बाइक चोरी कर फरार हो गया।अब ग्रामीण ने पास की दुकान में लगे कैमरे की फुटेज पुलिस को देकर बाइक चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है।फुटेज में एक युवक बाइक को ले जाता दिख रहा है।
कस्बे के मुजाहिद हुसैन ने वताया कि 12 अगस्त को वह दुनका रिस्तेदारी में बाइक से गए थे।वहीं से नगरिया की बाजार खरीद दारी करने चले गए वापसी में आते समय रास्ते में उनको लघुशंका हुई तो उन्होंने बाइक सड़क किनारे लगा दी और लघु शंका करने लगे इतने में कोई अज्ञात चोर उनकी बाइक चोरी कर ले गया।उन्होंने आसपास की दुकानों में लगे सीसी टी वी कैमरे चेक कराए तो एक कैमरे में एक व्यक्ति उनकी बाइक को ले जाता दिखाई दिया।पीड़ित ने शाही पुलिस को कैमरे की फुटेज देकर चोर के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।पुलिस घटना की जाँच कर रही है।