बरेली : सर्द मौसम लोगों के लिए हर तरह से मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। ऐसी कुछ बानगी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में देखनी को मिली है जहां हीटर जलाकर सो रहे एक होटल के कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी होते ही होटल स्टाफ ने तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में एक निजी अस्पताल भेजा , जहाँ डॉक्टरों की एक टीम ने तीन में से एक की मौत होने की पुष्टि कर दी , जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में शिफ्ट करा दिया।
होटल स्टाफ ने रामकृष्ण ने बताया कि सुबह रेस्टोरेंट में स्टाफ सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक पहुंच जाता है। 15 मिनट के इंतजार के बाद भी स्टाफ में सोनू , कुंवरपाल, सुमित नहीं पहुंचा तो एक कर्मचारी को देखने भेजा तो घटना का पता चला की तीनों गंभीर हालत में अपने कमरे में पड़े थे। इसके बाद तीनों को अस्पताल लाया गया। रामकृष्ण ने यह भी बताया कि सुमित, कुंवरपाल ,सोनू अपने कमरे में रुके हुए थे। रूम के अन्दर हीटर चल रहा था। इन लोगों ने रूम के दरवाजे बंद कर रखे थे। जब इन लोगों को होश नहीं आया तो इनको अस्पताल लाया गया। एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया उसके बाद ही घटना के पीछे की सही वजह पता चल सकेगी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4