News Vox India
शहरशिक्षा

छात्रों ने डिग्री कॉलेज प्रबंधन पर भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

बहेड़ी। गन्ना उत्पादक महाविद्यालय के बी.ए. के छात्र छात्राओं ने प्रबंधन और शिक्षकों पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम हुए थे तो अंग्रेजी विषय के सभी विधार्थियों के प्रैक्टिकल और असाइनमेंट के अंकों का डाटा यूनिवर्सिटी नहीं भेजा गया था जिस कारण इस विषय में सभी छात्र छात्राओं की बैक लग गई। महाविद्यालय इस समस्या का अब तक कोई भी समाधान नही कर पाया है जिस कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है।

Advertisement

 

 

छात्र छात्राओं ने शिकायत की कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक एवं परा-स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोबाइल व टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं लेकिन गन्ना उत्पादक विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के मोबाइल व टेबलेट का भी गबन किया गया है और छात्र छात्राओं को फोन व टेबलेट वितरित नही किये जा रहे हैं। छात्रों एवं छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर धोखधड़ी का आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला संयोजक प्रद्युमन गंगवार, तहसील संयोजक योगेश शर्मा, नगर मंत्री आयुष, राहुल, अमित कुमार, ओमेंद्र कुर्मी, नेहा, ज्योति, दीक्षा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

बरेली में दिखेगी उत्तराखंड की छटा , उत्तरायणी मेला 13 जनवरी से ,

newsvoxindia

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों में उबाल , किया प्रदर्शन 

newsvoxindia

मनकरी गांव में बंदरों के डर से बच्चा छत से कुदकर हुआ घायल

newsvoxindia

Leave a Comment