पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा ,
बरेली : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बड़े बाग में स्थित हनुमान मंदिर के दानपात्र से रूपए चोरी करने वाले युवक को पब्लिक ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक हनुमान मंदिर में आरती के समय एक युवक ने दानपात्र में से रूपए किसी तरह से चुरा लिए। इसी दौरान युवक को किसी श्रद्धालु ने रुपए चुराते हुए देख लिया। उसने अपने आसपास के लोगों को युवक के बारे में बताते हुए पकड़ लिया। लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित बताया जबऔर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जुबैर निवासी सिरौली बताया। जुबैर ने बताया की वह बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में रहकर कोरियर बांटने का काम करता है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बड़े बाग़ के हनुमान मंदिर में पब्लिक ने एक व्यक्ति को पकड़ा था। वह अपना नाम रोहित बता रहा था। युवक ने भगवान के दानपात्र से कुछ रूपए चुरा लिए थे। जनता के द्वारा पूछताछ में पता चला कि उसका नाम जुबैर निवासी सिरौली थाना क्षेत्र है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 380 ,506 ,512 ,595 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।