बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में देवर -भाभी का विवाद इतना बढ़ गया कि देवर ने गुस्से में आकर भाभी का हाथ ही चबा लिया। घायल भाभी ने पुलिस में देवर के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।
थाना बारादरी के जोगी नवादा शाह नूरी मस्जिद निवासी महिला ने बताया उनके पति नाज़िम का अपने भाई साहिल से रुपए को लेकर विवाद हो रहा था। इस बीच निशा अपने पति की ओर से बोल पड़ी जो (साहिल)देवर को नागवार गुज़री और उसने भाभी के हाथ में काट लिया। महिला निशा ने बताया उसकी सास शाहजंहा अपने दूसरे बेटे साहिल को खर्चा के लिए रुपए देती है ।
साहिल घर में कुछ नहीं देता हैं इसलिए नाजिम और निशा ने रुपए देने का विरोध किया तो देवर साहिल ने भाभी निशा और भाई नाजिम पर हमला कर दिया ।साहिल ने निशा का हाथ दांतों से चबा लिया,जिसमें निशा घायल हो गई। घायल ने थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।