News Vox India
शहर

देवर ने चबाया भाभी का हाथ,थाने पंहुचा मामला

 

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में देवर -भाभी का विवाद इतना बढ़ गया कि देवर ने गुस्से में आकर भाभी का हाथ ही चबा लिया। घायल भाभी ने पुलिस में देवर के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।

Advertisement

 

 

थाना बारादरी के जोगी नवादा शाह नूरी मस्जिद निवासी महिला ने बताया उनके पति नाज़िम का अपने भाई साहिल से रुपए को लेकर विवाद हो रहा था। इस बीच निशा अपने पति की ओर से बोल पड़ी जो (साहिल)देवर को नागवार गुज़री और उसने भाभी के हाथ में काट लिया। महिला निशा ने बताया उसकी सास शाहजंहा अपने दूसरे बेटे साहिल को खर्चा के लिए रुपए देती है ।

 

 

साहिल घर में कुछ नहीं देता हैं इसलिए नाजिम और निशा ने रुपए देने का विरोध किया तो देवर साहिल ने भाभी निशा और भाई नाजिम पर हमला कर दिया ।साहिल ने निशा का हाथ दांतों से चबा लिया,जिसमें  निशा घायल हो गई। घायल ने थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Related posts

द टास्क स्टडी एब्रॉड सेंटर का  महापौर  उमेश गौतम ने किया उदघाटन

newsvoxindia

सरकार ने बनवा दी गरीब बेटियों की जोड़ी , मिला जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारीयों का आशीर्वाद ,

newsvoxindia

अंबेडकर पार्क में हवन होता देख भीम आर्मी के कार्यकर्ता भड़के,

newsvoxindia

Leave a Comment