फतेहगंज पश्चिमी।। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। बुधवार को भाई शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने अपनी बहनों के घर पहुंचे। रक्षा बंधन पर सुबह 7.30 बजे तक रहा। इस कारण भाइयों को अपनी बहनों के घर अहले सुबह राखी बंधवाने जाना पड़ा। जिन भाइयों की बहनों का घर दूर था, वे शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने को एक दिन पहले ही बहन के घर पहुंच गए। शुभ मुहूर्त में सुबह सात बजे बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांध कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की।
इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाईं।भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।भाइयों ने भी उन्हें उपहार भेंट किये। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के बाद लोगों ने खीर, पूड़ी, आदि परंपरागत पकवानों को छककर खाया। बाजार व रोड पर काफी भीड़ भाड़ रही।