News Vox India
शहर

सिंधौरा स्कूल की खराब स्थिति पर जताई नाराजगी । बीआरसी पर ली मीटिंग में‌ दिए निर्देश

देवरनियां। डीएम के निर्देश पर बदले गए ब्लॉक रिछा (दमखोदा) के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ ) ने बुधवार को चार्ज सम्भाल लिया। उन्होंने पहले ही दिन कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर हिदायत दीं।

Advertisement

 

डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर छह दिसम्बर को बीएसए संजय सिंह ने जिले के नौ खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को बदल दिया था,जिसमे रिछा(दमखोदा) ब्लॉक से विवेक शर्मा को भोजीपुरा, और रामनगर ब्लॉक से जगदीश कुमार को ब्लॉक रिछा (दमखोदा) का खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नियुक्त किया था। विवेक शर्मा ने मंगलवार को चार्ज छोड दिया था।

 

बुधवार को नवागत बीईओ जगदीश कुमार ने चार्ज सम्भालते ही आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों को चेक कर अपनी कार्यशैली से अवगत करा दिया है। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कठर्रा के अलावा प्राथमिक विद्यालय मिलक करनपुर, कनमन, कनमन गौंटिया, सिंधौरा को चेक करा। इस दौरान सिंधौरा विद्यालय में स्थिति सही नहीं मिली जिसपर प्रधानाध्यापक शिव सिंह से उन्होंने नाराजगी जताते हुए सुधार के कडे निर्देश दिए। इसके बाद ब्लॉक संसाधन केन्द्र रिछा पर स्थित अपने आफिस में एआरपी और संकुल लीडर के साथ मीटिंग कर निपुण विद्यालय बनाने के निर्देश दिए।

 

इस दौरान एआरपी डॉ० देवकुमारी गंगवार के अलावा सय्यद जुनैद, संकुल लीडर व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मंत्री दशरथ सिंह गंगवार, प्रमोद गंगवार, योगेन्द्र उर्फ टिल्लू, शिक्षक संघ जिला संयुक्त मंत्री चन्द्रसेन दिवाकर, लेखाकार मोहम्मद इमरान खान, अनुज गंगवार, आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Related posts

बरेली में सीएम का सख्त संदेश : कर्फ्यू लगाने वालों के घरों में लग जायेगा कर्फ्यू,

newsvoxindia

महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन के बरेली पहुंचने पर अधिकारियों ने किया स्वागत , देखिये यह फोटो ,

newsvoxindia

दुकान के काउंटर से  50 हजार रुपए चोरी , मामले की पुलिस से शिकायत 

newsvoxindia

Leave a Comment