News Vox India
खेती किसानीशहर

अधेड़ का शव कुंए में मिलने से मचा हड़कंप 

बरेली ।  मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुमशुदा अधेड़ का शव  कुएं में मिलने से गांव में सनसनी मच गई  । क्षेत्र के गांव सीहोर के चंद्रसेन गंगवार का शव जंगल में एक कुएं में मिला। 22 जनवरी को चंद्र सेन सुबह सुबह 6 बजे घर से निकल गए थे शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश किया लेकिन नही मिले । इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका के भय से थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी और तलाश जारी रखी। बुधवार  सुबह 10 बजे सिहौर के राजेंद्र-अपने  खेत पर खुरपी लेकर हल्दी खोदने गए । इसी दौरान  राजेंद्र नाम का ग्रामीण  खुरपी पर धार लगाने  कुंए पर पहुंचा  तो  कुंए से बदबू आ रही थी उन्होंने कुंए में अंदर देखा 20 फिट नीचे एक लाश दिखाई दी।
  लाश देखकर वापस आए गांव वापस आये तो मामले की सूचना अन्य लोगो को दी।  कपड़ो से शिनाख्त  चंद्र सेन के रूप में हुई। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची लाश निकालने का प्रयास किया। बाद में  इंजन चलाकर कुंए को भरा गया  कुंए में पड़ी लास ऊपर आई  इसके बाद पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेने के साथ पंचनामा भर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया।
।  मृतक के भाई मिढ़ई लाल ने बताया गांव में  किसी से रंजिश नहीं है । हमारी खेती की देखरेख बहनोई करते हैं।

Related posts

आज शनिदेव की पूजा से मिटेंगे सभी क्लेश ,होगी सुख- समृद्धि में वृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सोना और चांदी के दामों में आया उछाल, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

बहेड़ी में एसएसपी ने रात्रि चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की शिकायतें,

newsvoxindia

Leave a Comment