शीशगढ़।शनिवार को इंस्पेक्टर क्राइम शिव वरन सिंह ने थाना परिसर में बैठक कर बैंको की सुरक्षा को विशेष निर्देश दिए।इंस्पेक्टर क्राइम शिव वरन सिंह ने सुरक्षात्मक निर्देश देते हुए बैंक कर्मचारियों को बताया कि रात्रि में बैंको की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड रखो,बैंक बन्द करने से पहले अलार्म चेक किया करें। यदि बैंक की छत पर जाल लगा हो तो उसे नियमित चेक करें।इसके अलावा सुबह बैंक खोलने से पहले पीछे की दीवार को चेक कर के ही बैंक को खोले।