बरेली : रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा ने विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा ।प्रशासनिक भवन पर जमा हुए समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी मनमानी पर उतारू है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आगामी सत्र से छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो छात्र आंदोलन पर विवश होंगे। अवनीश ने आरोप लगाया कि विभिन्न कोर्सो के फॉर्म विश्वविद्यालय 15 से 20 दिन के लिए खोलता है उसके बाद मनमाने तौर पर लेट फीस वसूली जाती है। विद्यार्थियों से यूएफएम के नाम पर 500 रुपए फीस ली जा रही है ।
उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग की मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए सेल्फ फाइनेंस कोर्स की फीस कम की जाए। अंकतालिका संशोधन समेत माइग्रेशन व प्रोविजनल डिग्री की ऑनलाइन सुविधा हो साथ ही पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश जल्द से जल्द कराया जाए। इसके अलावा छात्रों ने मांग उठाई कि जिलेभर में तमाम ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने खेल के क्षेत्र में प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर तक नाम रोशन किया है। ऐसे विद्यार्थियों के हक में बीपीएड, एमपीएड की सरकारी सीट शुरू की जाए। अपनी मांगों को लेकर छात्र सभा के पदाधिकारी ने रजिस्टर को ज्ञापन सौंपा ।इस दौरान ज्ञापन देने वालों में समाजवादी छात्र समाज जिला अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष फरहान अली, नसीम सिद्दीकी,एजाज अहमद अमरीश यादव, सुरेश यादव, नसीम अहमद, गौरव मिश्रा, आमिर खान, फैज प्रधान, जावेद यार खान, अभिषेक यादव समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।