शीशगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम कैमरिया निवासी सचिन पुत्र पृथी सिंह ने एसडीएम बहेड़ी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि कैमरिया में उनकी कृषि भूमि गाटा संख्या 38 नाम से दर्ज है। उक्त भूमि उपजिलाधिकारी कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे जो कि प्रभाव में है।
ग्रामीण का आरोप है कि उक्त भूमि पर उनके द्वारा वोई गई गेहूं की फसल पर विपक्षीगण बलवंत सिंह, कुलदीप सिंह पुत्रगण सोमपाल निवासी ग्राम कैमरिया ने बीती 12 दिसम्बर की रात को किसी समय मेंड डाल दी थी जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में की थी। ग्रामीण का आरोप है कि उपरोक्त उनकी भूमि पर कब्जा करने की नियत 18 दिसम्बर को तार खींच रहे थे।
जिसकी सूचना ग्रामीण ने 112 डायल पर फोन कर सूचना भी दी जिससे उपरोक्त रुक गए। ग्रामीण ने बताया कि 19 दिसम्बर को लगभग 10:30 बजे उपरोक्त अपनी महिलाओं सहित आकर उक्त भूमि पर आकर कब्जा करने लगे । विरोध करने पर उपरोक्त गंदी – गंदी गालियां देकर लड़ाई – झगड़े पर उतारू हो गए। आरोप है कि उपरोक्त ने ऐलानिया कोर्ट का आदेश मानने से इंकार कर दिया। ग्रामीण ने उपरोक्त से जानमाल का खतरा बताया है।उपजिलाधिकारी बहेड़ी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है।