News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रामपुर में निजी अस्पताल पर प्रशासन की छापेमारी , यह है मामला ,

मुजस्सिम खान ,

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में स्टांप चोरी टैक्स चोरी जैसे मामलों पर कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है और कुछ इसी तरह की तस्वीरें जनपद रामपुर में  मौजूद एक निजी अस्पताल पर भी देखने को मिली तहसीलदार सदर की अगुवाई में अस्पताल के संचालक दोनों डॉक्टर्स भाइयों की तलाश में 20 लाख रुपए की स्टाम्प चोरी की वसूली के लिए छापामार कार्रवाई की गई है।  रामपुर के बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित निजी अस्पताल के संचालक डॉक्टर आदिल रसूल और डॉक्टर आरिफ रसूल पर कई माह पहले स्टांप चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था दोनों भाइयों पर 20 लाख रुपए स्टांप चोरी की रिकवरी को लेकर तहसीलदार सदर दिनेश कुमार की अगुवाई में अस्पताल पर छापेमारी की गई। हालांकि यह बात अलग है।  कार्रवाई करने गई टीम के हाथ लगने से पहले ही दोनों डॉक्टर ब्रदर्स मौके से फरार हो गए।

तहसीलदार सदर दिनेश कुमार के मुताबिक डॉ आदिल रसूल और डॉक्टर आरिफ रसूल पर स्टांप शुल्क की चोरी को लेकर कार्यवाही की गई है दोनों भाइयों पर 20 लाख रुपए बकाया है जिसकी वसूली और दोनों भाइयों की गिरफ्तारी की कार्यवाही के सिलसिले में छापेमारी की गई थी ।  मामला पूर्व का है इस लिहाज से तहसील प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार दोनों भाइयों को नोटिस तामील कराए जा चुके है फिर भी डॉक्टर द्वारा कुछ जमा नहीं कराया गया है इसी को लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

Related posts

Horoscope Today: July 3, 2022- आज सूर्य की पूजा उपासना लाएगी व्यक्तित्व में निखार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

शाही में खाली पड़े प्लाट से कंकाल बरामद , पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

शुभ संयोगो में पांचवा सोमवार, पंचानन करेंगे कृपा की बरसात,

newsvoxindia

Leave a Comment