News Vox India
शहर

 पुलिस ने दबोचा शातिर बदमाश भेजा जेल

देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र की चौकी रिछा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे । अभियान में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगीन मामलो में नाम दर्ज एक शातिर बदमारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
रिछा चौकी इन्चार्ज कुशल पाल सिंह और आशीष कुमार ने गश्त के दौरान 315 बोर नाजायज तमन्चा के साथ ग्रीन राइस मिल कस्वा रिछा से हाफिशगंज जाने वाले रास्ते से कस्वा रिछा के वार्ड नम्बर छः निवासी आमिर पुत्र जलील अहमद को एक तमन्चा और देशी कारतूस के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया  है ।

Advertisement

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किसम का बदमाश है । उस पर पहले से कोतवाली देवरनियाँ , बहेड़ी , इज्जतनगर के अलावा लखीमपुर खीरी , पीलीभीत आदि जिलो के थानों में गैगस्टर एक्ट , पशु कूरता अधिनियम , आम्स एक्ट के डेढ़ दर्जन से अधिक 21 मुकदमें दर्ज है । इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया गया है । जहाँ उसे जेल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अभियान जारी रहेगा । और रिछा चौकी इन्चार्ज कुशल पाल सिंह के कार्य की सराना की है ।

Related posts

सुभासपा प्रवक्ता ने मुख्तार अंसारी को  बताया सपाई , जानिए क्यों कहा ऐसे,

newsvoxindia

शाहजहांपुर में योग रहे निरोग की थीम पर हुआ योग , बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग ,

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर मंडी में  सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment