फतेहगंज पश्चिमी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने कस्बा एवं देहात क्षेत्र में किया पैदल मार्च।शनिवार को कस्बा के मोहल्ला अंसारी जामा मस्जिद,कुम्हार चौक,नई बस्ती, अहमद नगर, ठाकुरद्वारा,नौगावा, बसंत बिहार में आर.पी.एस.एफ व प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज ने मय फोर्स के साथ पैदल मार्च किया व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र जानकी देवी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया। गांव धंन्तिया व टियूलिया सहित कई गांवों में पैदल मार्च किया गया तथा पोलिंग बूथ कों चेक के साथ एरिया डोमिनेशन कर बूथ भ्रमण किया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उत्तरी व थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय और आर.पी.एस.एफ एवं थाना फोर्स साथ रही।