मांस काटने के उपकरण व ज़िन्दा पशु किया बरामद
Advertisement
बहेड़ी। पुलिस ने एक हिष्ट्रीशीटर को अवैध तमंचे सहित मांस काटने के उकरण और एक ज़िन्दा पशु के साथ किया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।बीते रविवार को पुलिस ने नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में इस्लाम के घेर से हिस्ट्रीशीटर मो0 इकरार उर्फ लाल मियां पुत्र मुन्ने निवासी मोहल्ला इस्लामनगर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने उसे तीन छुरी, एक गडासा, लकड़ी की खदेल, रस्सी के दो टुकड़े, मांस तौलने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व एक ज़िन्दा पशु बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी मो0 इकरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।