News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

विरोधियों को फंसाने के लिए रची गई थी साजिश , घटना में शामिल होकर दो नाबालिग बन गए अपराधी , 

 

बरेली :  फतेहगंज पुलिस ने ऐसे दो नाबालिगों को गिरफ्तार है , जो अपने एक दोस्त के कहने उसके विरोधियों को फंसाने के लिए ना केवल साजिश  का  हिस्सा  बन गए  बल्कि घटना  को अंजाम  भी दे डाला ।  साजिश के तहत पुलिस को 18 अक्टूबर को मोबाइल सूचना दी गई कि क़स्बा फतेहगंज पश्चिमी के नगर पंचायत की बिडिंग के पीछे आशीष शर्मा पुत्र को  कुंज बिहारी  को दो अज्ञात स्कूटी सवार गोली मार  के फरार हो गए  है।  पीड़िता की मां करुणा शर्मा ने गोली मारने के शक में रवि सिंह , पवन , राहुल पुत्र धीरपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Advertisement
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला कुछ और निकला।  पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शक होने पर घटना में शामिल  दो नाबालिगों को पकड़ लिया।  पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया कि आशीष से उनकी दोस्ती है।  आशीष शर्मा ने खुद को गोली मारने और पवन,  रवि सिंह , राहुल को फंसाने के लिए के लिए एक तमंचा लाकर दिया था और गोली मारने को कहा था।  उससे विश्वास था कि वह इस तरह से रवि , पवन , राहुल पर दबाव बनाकर समझौता कर लेगा और केस से बच जाएगा।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया था।  पुलिस जांच में यह पता चला कि एक युवक  ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए साजिश रची थी।  पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए  घटना में शामिल दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।  दोनों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जा रहा है। वही घटना के मुख्य आरोपी आशीष शर्मा के खिलाफ भी साजिश रचने के क्रम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देखिये यह लिंक 

Related posts

यूपी सरकार वयोवृद्ध पत्रकार को देगी पेंशन , लेकिन इन शर्तों को करना होगा पूरा ,

newsvoxindia

बरेली में श्री मद भागवत कथा 14 मई से

newsvoxindia

आयुष्मान और सौभाग्य योग के संगम में बरसेगी हनुमान जी की विशेष कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment