News Vox India
शहर

पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे गांधीपुरम  के लोगों ने किया प्रदर्शन ,

बरेली :  पानी की समस्या से परेशान गांधीपुरम क्षेत्रवासियों का आज धैर्य जब जवाब दे गया।  नाराज क्षेत्रवासियों ने खाली बाल्टी और बर्तन लेकर बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर विरोध प्रदर्शन किया।क्षेत्रीय समिति से जुड़े हुए व भाजपा के नेता सौरभ जैन ने बताया कि विगत तीन महीनों से निगम द्वारा जल की अनियमित व कम प्रेशर की सप्लाई हो रही थी, किंतु 2 दिनों में पानी की एक बूंद न आने से समस्या विकराल हो गई।   इसके लिए जल विभाग के जेई से लेकर नगर निगम  के जल विभाग के जेई और जी.एम. तक से शिकायत की गई, तो पता चला विगत काफी दिनों से पानी के टैंक के नीचे सप्लाई करने वाला ट्यूबवेल खराब होने से बाकी के 2 ट्यूबवेल, पानी के टैंक को भर नहीं पा रहे हैं।

 

जिससे सप्लाई व पानी का प्रेशर दोनों प्रभावित हो रहे हैं, जिससे नगर निगम के जल पर निर्भर लोगों को पीने के पानी का संकट सहित उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।डॉक्टर राजेश शर्मा और प्रकाश चंद्र सक्सेना ने कहा कि  क्षाबंधन को देखते हुए प्रशासन को इस समस्या से निदान दिलाना चाहिए। वही क्षेत्रीय जनता ने अगले 5 दिन तक समस्या जस की तस बनी रहने पर नगर निगम घेरने की की चेतावनी दी है।प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता सौरभ जैन, जगत राम वर्मा, डॉ राजेश शर्मा, प्रकाश चंद्र सक्सेना, के अतरिक्त ललित पटेल, शंकर दत्त पाण्डेय, गोपाल बहादुर जौहरी, शोभित सक्सेना, राम आसरे शर्मा, संजय राजपूत, मोहित गुप्ता, संजय सैनी, जोगेंद्र लाल, प्रदीप कुमार, एस.के. जैन, प्रकाश शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र टंडन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जानिए अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट से डिंपल यादव को उतारने का क्यों लिया था फैसला !

newsvoxindia

शक्ति गुप्ता को बनाया गया भाजपा युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष

newsvoxindia

अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित

newsvoxindia

Leave a Comment