सुबह टहलने निकले वृद्ध की दिल का दौरा पड़ने से मौत

SHARE:

 

मीरगंज।कहते हैं सुबह को टहलने से शरीर स्वस्थ और मन दुरुस्त रहता है किंतु बीमार लोगों को अपने स्वास्थ्य के अनुरूप ही टहलना चाहिए। विशेष तौर पर हार्ट रोगियों को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। आनन फ़ानन में राहगीरों ने इस बात की सूचना पुलिस कर दी। पुलिस ने पंचनामा भरने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा।

बता दें कि मूल रूप से जिला देवरिया के गांव पथरदेवा के रहने वाले वशिष्ठ विष्ट पुत्र श्री रुद्रासन सिंह मीरगंज डी बी ओ एल स्थित पिछले कई वर्षों से फिटर के रूप में काम कर रहे हैं तथा मीरगंज में अकेले ही रहते थे।वशिष्ठ बिष्ट को हार्ट से जुड़ी बीमारी थी इसका भी पिछले काफी लंबे समय से इलाज भी कर रहे थे। सोमवार को सुबह तड़के वशिष्ठ विष्ट टहलने को निकले और साप्ताहिक बाजार के सामने डॉक्टर दिनेश क्लीनिक के पास दिल का दौरा पड़ने से वे गिर गये और इलाज न मिलने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया।परिवार के सदस्य पोस्टमार्टम उपरांत शव को अपने साथ लें गये।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!