News Vox India
शहर

शादी समारोह में आये बुजुर्ग का नाले से मिला शव , बेटे ने जताई हत्या आशंका।

बरेली : सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बदायूं के रहने वाले एक व्यक्ति का शव नाले से मिलने से हड़कंप मच गया।  बताया जा रहा है कि मृतक बदायूं से अपने एक परिचित के साथ शादी समारोह में शामिल होने आया था।  इसी दौरान वह किसी तरह नाले में जा गिरा , जिससे उसकी मौत हो गई।  परिजनों  ने उसे काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका।  आज मृतक का बेटा अपने पिता की तलाश में सुभाषनगर पहुंचा तो एक महिला ने उसे उसके पिता का मोबाइल यह कहकर वापस किया , की उसे घर के बाहर पड़ा मिला ।  तब उसे नाले में अपने पिता के गिरने की बात दिमाग में आई।  इसके बाद शव नाले में पड़ा दिखा ।  बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उसके पिता विजय सिंह एक फरवरी को राकेश पाठक  के साथ बदायूं से बरेली के लिए आये थे। लेकिन उसका पिता घर नहीं पहुंचा।  राकेश पाठक से उसने अपने पिता के बारे में पूछा पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।  बाद में वह अपने घर से फरार हो गए उसे शक है उसके पिता की हत्या राकेश पाठक ने की है। स्थानीय रिपोटर्र के मुताबिक पुलिस को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसके आधार पर पुलिस मानकर चल रही है कि मृतक ने  घटना वाले दिन ज्यादा शराब ज्यादा पी थी इसी वजह से वह हादसे का शिकार हो गया।  पुलिस ने यह  कहना है कि पीएम रिपोर्ट  आने के बाद और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।  घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Related posts

घर में यश समृद्धि और सुख शांति के लिए घर के बाहर इस तरह के फूलों को लगाएं

newsvoxindia

सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से  मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मामले की पुलिस से शिकायत ,

newsvoxindia

मुख्य विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन एडीओसी को सौंपा

cradmin

Leave a Comment