News Vox India
शहर

 एसडीएम की मध्यस्थता में भूदाता किसानों की समस्या को लेकर इफको भाकियू के बीच हुई वार्ता

 

आंवला। आंवला एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की मध्यस्थता में इफको और भारतीय किसान यूनियन के बीच भूदाता किसानों की समस्या को लेकर वार्ता हुई। जिसमें बताया गया जो लोग काम कर रहे हैं उनके अलावा 100 लोगों को 16 सितंबर तक इफको जॉइनिंग करा देगी और बाद में जो शेष बचे हैं उन शेष किसानों को अगले 15 दिन में जॉइनिंग करवा देगी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह, उदल सिंह वर्मा, महाराज सिंह यादव, पंकज शर्मा आदि और इफको प्रबंधन की ओर से आरपी सिंह, उज्जवल सिंह, पी सत्यमूर्ति मौजूद रहे।

Related posts

बेटी के लिए पिता बना कातिल, शव को ठिकाने के लिए मफलर से भी खींचा था शव,

newsvoxindia

लाभार्थियों की पहचान एवं भूलेख अंकन जल्द से जल्द कराया जाए : डीएम   शिवाकांत द्विवेदी

newsvoxindia

जयप्रदा की बढ़ी मुश्किले, कोर्ट ने फिर से जारी किया एनबीडब्ल्यू वारंट,

newsvoxindia

Leave a Comment