News Vox India
शहर

डीएम ने पिपरिया गांव में बनी सर्वेश्वरा गौशाला का निरीक्षण कर  दिए आवश्यक निर्देश ,

डीएम ने अपने हाथों से गायों को खिलाया गुड़, 

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आजभोजीपुरा के  पिपरिया गांव में बनी सर्वेश्वरा गौशाला का निरीक्षण किया। साथ ही  गायों को गुड़ भी खिलाया। जिलाधिकारी ने गौशाला में उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि गौशाला में रह रही समस्त गायों की उचित ढंग से देखरेख की जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में गायों को लम्पी स्किन रोग को रोकथाम हेतु वैक्सीन की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौशाला में गायों के लिये साफ-सफाई तथा हरे चारे की उचित व्यवस्था करें। वही पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि गौशाला में कुल 33 गाय हैं।  जिसमें 5 गायों को लम्पी स्किन रोग से ग्रसित हैं। इन्हें अन्य गायों से अलग रखा गया है।

Related posts

शाहजहांपुर में मनाया गया योग दिवस, कई आलाधिकारी रहे मौजूद,

newsvoxindia

महिलाओं के हुनर को दर्शाएगी परिधान प्रदर्शनी

newsvoxindia

हुजूर के बच्चे हुजूर ही नहीं ,मजदूर के बेटे भी हुजूर बनेंगे : धर्मपाल सिंह

newsvoxindia

Leave a Comment