बरेली : एक बार फिर निजी स्कूलों की परीक्षा में फीस मनमानी को लेकर अभिभावकों का शोषण हो रहा है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने ज्ञापन देते हुए बताया कि निजी स्कूलों के संचालक परीक्षा करने के नाम पर मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं। देश भर में आई त्रासदी कोरोना महामारी से अभी तक कई परिवार नहीं अभी तक इसकी भरपाई नहीं कर पाए हैं।
उनका व्यापार अभी तक पटरी पर नहीं लौटा है। ऐसे में निजी स्कूल संचालक फीस न जमा होने पर बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दे रहें हैं। शिक्षक का व्यापरीकरण बढ़ता ही जा रहा है। वही उन्होंने आरोप लगाया है कि एक निजी स्कूलों द्वारा फंक्शन के नाम पर छात्र-छात्राओं से फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ऐसे में उन्होंने मांग की स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में शफाअतउल्ला खान, रशीद खान, शफकत हुसैन, अनवर हुसैन,पंडित रजत शर्मा, इरशाद अली, कृष्ण, हलीम समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।