News Vox India
शहरशिक्षा

सेवा भाव के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ के सदस्य,लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

बरेली ।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की तरफ से पितृपक्ष में सेवा भाव को लेकर जरूरतमंदों को फल मिष्ठान व आंशिक दान की व्यवस्था की गई । ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की तरफ से कल्पना पांडे ने बताया कि श्राद्ध का दान अति महत्वपूर्ण होता हैं देश में पितृपक्ष का समय चल रहा है इन दिनों में लोग अपने पितरों के लिए श्राद्ध करते हैं और दान भी करते हैं लोग इस अवसर पर ब्राह्मण भोज कराते हैं लेकिन यदि ब्राह्मण भोज के अतिरिक्त हम जरूरतमंदों को भी भोज करायें और दान करें, तो उसकी एक अनोखी अनुभूति होती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।

Advertisement

 

 

 

इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने काशीधाम वृद्धाश्रम में पहुंच कर आश्रम में रह रहे सभी निराश्रित वृद्धो के लिए फल मिष्ठान व खाद्य सामिग्री का सहयोग किया। प्रकोष्ठ की तरफ से काशीधाम वृद्धाश्रम संस्था को आंशिक दान भी किया गया। काशीधाम वृद्धाश्रम आश्रम के संस्थापक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की संस्था की शुरुआत सन 2010 में हुई थी इस समय आश्रम में 13 वृद्ध रह रहे हैं जिनकी सेवा में संस्था लगी हुई है । इसके अतिरिक्त जनपद के कई डॉक्टर समाजसेवी समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं जिससे संस्था इन निराश्रित लोगों की सेवा करती है ।उन्होंने यह भी कहा यदि जनपद में कोई निराश्रित वृद्ध व्यक्ति हो, जिसके रहने और जीवन यापन की व्यवस्था न हो,तो उसका भी संस्था में स्वागत है हम सभी उसकी पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं ।इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ की तरफ से अंजू अग्निहोत्री मनीषा पाठक रचना पांडे मीना पांडे इंदु शर्मा उपस्थिति रहीं।

Related posts

साध्वी प्राची को स्वरा भास्कर की चिंता , यह कही बड़ी बात ,

newsvoxindia

आंवला पुलिस ने मारपीट के मामले में  रिपोर्ट की दर्ज

newsvoxindia

बेटे ने ही बुलेट के लिए फरीदा बेगम की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा,

newsvoxindia

Leave a Comment