News Vox India
शहर

नहर की पुलिया टूटने से ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से कटा संपर्क,

 

देवरनियाँ। ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत कुंडरा में लगभग छ: हज़ार की आबादी है जहां बहादुरगंज से कुंडरा कोठी की तरफ जाने वाली नहर पर एक पुलिया के द्वारा गांव के लोगों का आना जाना था जो 2 दिन पूर्व टूटकर नहर में समा गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण दसको वर्ष पूर्व हुआ था जो कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थी प्रशासन ने पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर चेतावनी का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया था गनीमत रही थी पुलिया पर आवागमन बंद था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिया के टूट कर गिर जाने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है। ग्रामीणों के निकास के लिए दूसरा रास्ता जो काफी क्षतिग्रस्त है पर भी नहर विभाग का पानी बह रहा था जिससे वह रास्ता भी बंद हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें काफी घूमकर गांव के दूसरे हिस्से से निकलना पड़ रहा है अगर जल्द ही पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो वह प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। गांव के ही निवासी पूर्व प्रधान डॉक्टर आरसी गंगवार, रामपाल गोस्वामी, प्रधान पति बलदेव प्रसाद, पप्पू भारती, राकेश सैनी, कड़े राम बीडीसी, मुन्ना लाल आदि ने नहर विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द पुलिया के निर्माण की मांग की है। इस दौरान नहर विभाग के अधिकारियों से बात करने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उनका फ़ोन नहीं उठने से संपर्क नहीं हो सका।

Related posts

ड्राइवर ने ट्रक से चुराई थी 500 बोरी चीनी , पुलिस ने 7 अभियुक्त किये गिरफ्तार ,

newsvoxindia

सुभाष नगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों  को किया गिरफ्तार , कब्जे से  कैश भी बरामद,

newsvoxindia

मौलना तौकीर रजा का सरकार पर बड़ा आरोप , सरकार टी राजा की करवा सकती है हत्या ,

newsvoxindia

Leave a Comment