बरेली – इंद्रापुरम के रहने वाले सिंटू चौधरी के साथ दो दिन पहले रात 12 बजे सुभाषनगर के पटेल विहार में बदमाश ने तमंचा तानकर लूट की। उनका मोबाइल और 1200 रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। उन्होंने सुभाषनगर थाने में कल रात लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Advertisement
सिंटू चौधरी ने बताया कि वह बरेली जंक्शन से अपने घर की ओर जा रहे थे। जब वह पटेल विहार पहुंचे तो अचानक पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचा तान दिया और मारपीट करने लगे। लूट करने का विरोध करने पर तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।