जमात रज़ा ए मुस्तफा एजुकेशन सेंटर ने छात्र छात्राओं के ऑफर किये कई ऑनलाइन कोर्स , पढ़े यह पूरी खबर,

SHARE:

 

 

बरेली । क़ाज़ी ए हिन्दुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में व जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की ज़ेरे निगरानी में चल रहे ऑनलाइन एजुकेशन सेण्टर में लोग देश-विदेश में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहे हैं |जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा ऑनलाइन एजुकेशन सेण्टर की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी, उस वक़्त इतने  बड़े पैमाने पर ऑनलाइन एजुकेशन का सहूलत नहीं थी जैसे जैसे वक़्त बढ़ता गया इसकी विश्वसनीयता बढ़ती चली गयी खासकर कोविड के दौरान दुनियाभर में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा था ।

 

 

 

उस वक़्त देश-विदेश से छात्रों ने बड़े पैमाने पर इसमें दाखिला लिया और अपनी पढ़ाई को जारी रखा जिससे छात्रों का भरोसा बड़ा | इसी को देखते हुए जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा ऑनलाइन एजुकेशन सेण्टर ने शॉर्ट टर्म कोर्स, लॉन्गटर्म कोर्स, स्पेशल कोर्स लांच किये हैं जिसमे छात्र, छात्रायें ग्रुप क्लास, इंडिविजुअल क्लास में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

सलमान मिया ने यह भी बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन सेण्टर ने कामकाजी पेशेवर, छात्र व घरेलू महिलाओं के लिए उनके टाइम के हिसाब से पढ़ाई की व्यवस्था की है जिससे किसी को भी पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न आये | हमारे कोर्स इस तरह हैं दीनयात बेसिक कोर्स, दीनयात बेसिक एडवांस कोर्स, उर्दू, अरबी, हाफ़िज़ ए क़ुरआन, क़िराअत कोर्स, दरसे निज़ामी, दरसे बहारे शरीअत आदि कोर्स चल रहे हैं ।अधिक जानकारी के लिए जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की वेबसाइट व जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के हेड ऑफिस से संपर्क  कर सकते हैं

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!