जिलाधिकारी ने प्रेमनगर थाने पर फरियादियों की सुनी शिकायतें

SHARE:

बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ थाना समाधान दिवस  के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना तथा उनके समुचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाने में आए फरियादियों की एक-एक कर शिकायतें सुनी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिए की शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए|जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए  कि बारावफात का सबसे बड़ा जुलूस प्रेमनगर से ही निकलता है अतः जुलूस के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाये तथा इस अवसर पर कोई नई परम्परा ना आरम्भ होने दी जाए।इस अवसर पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्या ,सीओ सिटी पंकज कुमारश्रीवास्तव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

15 और 16 दिसंबर को शहर में मनाया जाएगा जश्न
ईद मिलादुन्नबी का जश्न बरेली में 15 और 16 सितंबर को मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। घरों,बाजारों,गलियों को सजाया जा रहा है। वही जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमने भी अपने अपने स्तर से तैयारिया कर रही है। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या 15 सितंबर इतवार को पुराना शहर से अंजुमन इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन और मुख्य जुलूस 16 सितंबर सोमवार को कोहाडापीर से अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के नेतृत्व में निकलेगा। कोहाड़ापीर से निकलने वाले जुलूस की कयादत दरगाह आला हज़रत के प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) करेंगे। शाम 4 बजे जुलूस दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) व अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सदर सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में शुरू होगा। अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के सचिव शान अहमद रज़ा और सदर सय्यद आसिफ मियां ने जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमनों से अपील करते हुए कहा है कि अंजुमने अपने परम्परागत रास्तों से ही मुख्य जुलूस में शामिल हो। किसी भी हालत में नए रास्तों पर न जाए। कोई भी अंजुमन डीजे लाती है या नई परम्परा डालती है तो उसकी जिम्मेदार अंजुमनों स्वयं होगी।प्रशासन द्वारा तय शुदा मार्ग से ही आए। अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल व ज़िला प्रशासन का सहयोग करे
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!