हरीश गंगवार
देवरनियाँ । कोतवाली नवाबगंज की पुलिस चौकी कुंडरा कोठी पर नवागत चौकी इंचार्ज राजकुमार ने सोमवार को चौकी का कार्यभार संभाला। चार्ज संभालते ही नवागत चौकी इंचार्ज राजकुमार ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग के लिए कुंडरा कोठी चौराहा पर पहुंचे जहां उन्होंने रिछा जहानाबाद रोड पर दो पहिया वाहनों पर तीन सवारियां और हेलमेट न पहनने बालों के साथ ही चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट न लगाने वालों का चालान किया।
चौकी इंचार्ज ने करीब छ: वाहनों के चालान किए और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी। चौकी इंचार्ज में रोड पर से चलने वाली बसों में से भी एक का चालान किया। चार्ज संभालते ही तेवर में आए चौकी इंचार्ज को देखकर राहगीरों में हड़कंप मचा रहा और दो पहिया वाहन वाले राहगीर इधर-उधर से निकलने का जुगाड़ देखते रहे। वही चौकी इंचार्ज ने लोगों को हेलमेट पहन कर चलने व शीट बेल्ट लगाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।