शीशगढ़। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम की अध्यक्षता में कस्वा व थाना क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यापारियों से परिचय करते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के आस पास के लोगों से अच्छा व्यवहार रखें।साथ ही कहा कि सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों में सी सी टी वी कैमरे जरूर लगवाएं। ताकि आपकी पूर्ण रूप से सुरक्षा हो सके।
साथ मे यह भी कहा कि एक सीसीटीवी कैमरा का फोकस सड़क की तरफ जरूर हो और दुकान में संदिग्ध व्यक्ति के आने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दें ताकि कोई बड़ी घटना को होने से रोका जा सके।उन्होंने यह भी चेताया कि आपकी दुकान पर कोई बच्चा या अज्ञात व्यक्ति जेवर वेंचने आता है तो उसकी पूरी तरह शिनाख्त कर लें ताकि आपके साथ कोई घटना न हो। इसी के साथ कस्वे में अतिक्रमण की समस्या को लेकर सभी व्यापारियों से अपनी दुकानों के आगे सामान न रखने की हिदायत दी।
कस्बे में लगने वाले जाम को लेकर ई रिक्शा की तादायत ज्यादा होने का एक कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी ई रिक्शा चालकों से कहा कि कस्बे के मेन रोड पर नो इंट्री रहेगी। यदि कोई ई रिक्शा अंदर होकर निकलता पाया गया तो उसे तुरंत सीज कर दिया जाएगा। सिर्फ व्यापारियों का सामान लाने ले जाने और मरीज की छूट रहेगी।इस अवसर पर त्रिमल सिंह राठौर,राज कुमार वर्मा,रामौतार मौर्य, गौरव रस्तोगी,वकील अहमद,राजीव गुप्ता आदि सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।