News Vox India
धर्मशहर

भगवान गणेश जी की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

 

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन से पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई। उसके बाद रामगंगा घाट बरेली पर विसर्जन करने के साथ गणेश महोत्सव संपन्न हुआ। गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारे लगते रहे। ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने काफी श्रद्धा और उत्साह से प्रतिमा को जलधारा मे प्रवाहित किया।

 

 

कस्बे के भिटौरा की पुलिया पर, गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना विजय ठाकुर व रणवीर ने विधि विधान से की। हर रात्रि मे भजन संध्या के कार्यक्रम हुए। कस्बे मे भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन से पहले शोभयात्रा धूमधाम से निकाली गई। विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गणपति बप्पा मोरया के खूब जयकारे लगाए। उसके बाद रामगंगा घाट बरेली पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया। इस अवसर पर विजय ठाकुर,पंकज मौर्य, रणवीर, गप्पू पाल, सचिन मौर्य समेत नगर वासी रहे।

Related posts

बरेली में सीएम योगी  बोले  विकसित के लिए पीएम मोदी जरुरी ,  छत्रपाल और धर्मेंद्र कश्यप के लिए मांगे वोट ,

newsvoxindia

बेहद खास संयोगों के साथ इस बार अनंत सिद्ध दायक होगी होली,

newsvoxindia

आईएमसी ने जुमे के लिए जारी किया कार्यक्रम ,

newsvoxindia

Leave a Comment