बहेड़ी। नगर के शाहगढ़ तालाब पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर किये जा रहे निर्माण को नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। भूमाफिया अवैध रूप से तालाब को पटकर उसपर दीवार चुनवा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शाहगढ तालाब पर कुछ लोग मिट्टी से पटान कर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे।
मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन के ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुँच गए औऱ अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया। यहां यह बता दें कि नगर पालिका के तालाबों पर लगातार अवैध कब्जों की कोशिश की का रही है। सरकारी तालाबों पर अवेध कब्जे किये जाने की शिकायत तहसील समाधान दिवस में नगर पालिका सभासदों ने अधिकारियों से की थी। शिकायत में कहा गया था कि भूमाफिया लगातार तालाबों को पाटकर उनका वजूद खत्म कर रहे हैं। नगर पालिका की ज़मीन पर किये गए कब्ज़े को हटाने वाली टीम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, हल्का लेखपाल अमित कुमार, जेई निर्माण जितेंद्र सिंह सैनेट्री इंस्पेक्टर अहमद हसन आदि शामिल रहे।