मीरगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नल चौराहे के पास एक अज्ञात बच्चा घायल अवस्था में मिला।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सीएचसी में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने बताया कि घायल बच्चे की पहचान अमन पुत्र रमाशंकर निवासी पैगा नगरी थाना मीरगंज के रूप में हुई है।परिजनों द्वारा बताया गया था कि अमन गांव में कावड़ के साथ जल लेने गया था। अन्य लोग घर पहुंच गए। जब यह नहीं पहुंचा तो तलाश किया इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि घायल बच्चा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल भर्ती है।उसका इलाज चल रहा है।