बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने आये एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और भोजीपुरा पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि चोर के कुछ साथी तीन चार दिन पहले भैंस खरीदने के नाम पर घर की रेकी कर गए थे । ग्रामीणों ने गांव की गलियों से चोर की बिना नंबर की भी बाइक भी बरामद की है। गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कई चोरों के देखने की फुटेज भी सामने आई है जहां हथियारबंद बदमाश अंधेरे में गांव की गलियों में घूम रहे है।
जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रामियापुर में भैंस चोरी के मकसद से नौआनगला गांव का रईस अहमद उर्फ कल्लू पुत्र रहमत खान अंधेरे में भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने आया था पर जैसे ही वह भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दे पाता उससे पहले उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया और डायल 112 को बुलाकर पुलिस के हवाले कर लिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम भैंस चोर रईस को अपने साथ रात ही थाने ले आई। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
बरसात के मौसम में जिले में बड़ी चोरी की वारदातें
जिले में बरसात के मौसम के मौसम के बीच चोरी की घटनाओं में तेजी हैं। शहर से लेकर देहात तक चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस ने कुछ मामलों में चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा किया है। वही कुछ मामले ऐसे है जहां पुलिस के हाथ अभी खाली है।