भोजीपुरा।दहेज की खातिर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल लिया।दहेज में मांगी गई धनराशि का इंतजाम नहीं हुआ तो पति ने मायके में आकर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। यही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। एसएसपी के आदेश पर भोजीपुरा पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जादौंपुर निवासी शाहीन की शादी उसकी मां ने उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के थाना व कस्बा बाजपुर निवासी रिजवान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 21दिसंबर 2022 को की थी।
शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि दो ढाई माह बाद ही पति, सास,ननदें दहेज में नकद दो लाख रुपये की मांग करने लगे।मांग पूरी नहीं हुई तो पहने कपड़ों में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाने में दर्ज रिपोर्ट में विवाहिता ने कहा है कि उसका पति 18 अप्रैल 2024 को उसके मायके में चार पांच अज्ञात लड़कों को लेकर आया था।आते ही दो लाख रुपये मांगे मां ने रुपये देने में असमर्थता जताई तभी मां व भाभी रूबी के सामने तीन तलाक दे दी और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर पति रिजवान सास, जमीलन,ननदें सितारा, यास्मीन निवासी थाना व कस्बा बाजपुर ऊधम सिंह नगर, नाजमीन पत्नी नाजिम ग्राम छिनकी थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।